VHP and Bajrang Dal Protest Against Spa Center in Kashipur for Alleged Immoral Activities संगठनों ने स्पा सेंटर के बाहर की नारेबाजी, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsVHP and Bajrang Dal Protest Against Spa Center in Kashipur for Alleged Immoral Activities

संगठनों ने स्पा सेंटर के बाहर की नारेबाजी

गौरक्षा दल, विहिप, बजरंग दल आदि संगठनों ने एक स्पा सेंटर के बाहर नारेबाजी कर अनैतिक कार्य चलने का आरोप लगाया। साथ ही सेंटर को बंद करने की मांग की।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 27 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
संगठनों ने स्पा सेंटर के बाहर की नारेबाजी

काशीपुर। गौरक्षा दल, विहिप, बजरंग दल आदि संगठनों ने एक स्पा सेंटर के बाहर नारेबाजी कर अनैतिक कार्य करने का आरोप लगाया। साथ ही सेंटर को बंद करने की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस स्पा सेंटर से सात युवतियों को कोतवाली ले आई। जबकि संचालक सेंटर से फरार हो गया। रविवार को गौरक्षा दल प्रमुख यशपाल राजहंस के नेतृत्व में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद से जुडे़ ,कार्यकर्ताओं ने बाजपुर रोड स्थित एक मॉल में संचालित स्पा सेंटर के बाहर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य संचालित होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें सेंटर के खिलाफ कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को शांत करवाया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस से स्पा सेंटर को सील करने की मांग की। पुलिस स्पा सेंटर से सात युवती और एक युवक को कोतवाली ले गई और सेंटर में ताला दिया। उन्होंने संचालकों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि युवतियों से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। यहां गगन कांबोज, संजीव शर्मा , सक्षम मेहरोत्रा, निमिष सिंह, राज सिंह, मनीष प्रजापति, आदित्य, अमन वर्मा, वंश रस्तोगी, अतुल तिवारी, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।