Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsChildren Celebrate World Book Day at Kaushik Wisdom Pre School with Story Characters
बच्चों ने कहानियों के पात्रों में मंचन कर मनमोहा
Pilibhit News - कौशिक विजडम प्री स्कूल में विश्व पुस्तक दिवस पर बच्चों ने कहानी पुस्तकों के पात्रों की झांकियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन कौशिक और प्रधानाचार्य भावना कौशिक ने किया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 25 April 2025 04:10 AM

कौशिक विजडम प्री स्कूल में विश्व पुस्तक दिवस पर बच्चों ने कहानी पुस्तकों के पात्रों की झांकियां प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन कौशिक और प्रधानाचार्य भावना कौशिक ने पुस्तक वितरण कर किया। इन पुस्तकों में बच्चों को लुभाने वाली सुंदर कहानियां थी। बच्चों ने पात्रों की भूमिका में कहानी का मंचन किया। इस मौके पर शिक्षिका शिवानी जायसवाल, असलेना परवीन, रितिका गंगवार, तुलसी पांडेय, फेयरी अंसारी, मंजरी पांडेय आदि मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।