डग्गामार समेत 104 चालान किया
Pilibhit News - नौगवां चौराहे पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद अगले दिन 104 चालान किए गए, जिसमें से 8 चालान पहले ही किए गए थे। डग्गामार वाहनों की समस्या से रोडवेज चालक और परिचालक...

नौगवां चौराहे पर एक दिन पूर्व अफसरों की तरफ से औचक निरीक्षण कर डग्गामार व्यवस्था को चेक किया गया था। अगले दिन नौगवां चौराहा समेत जिले में डग्गामार वाहन समेत कुल 104 के चालान काटे गए। हांलाकि एक दिन पूर्व आठ वाहनों का चालान उप संभागीय परिवहन अधिकारी की तरफ से किया गया था। पर गुरुवार को बसों के आगे एक बार फिर से डग्गामार वाहन लगा कर सवारियों को भरा गया और रोडवेज निगम के राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया। अगले दिन व्यवस्था में सुधार के लिए जब देखा गया तो डग्गामार वाहन नौगवां चौराहे पर फिर से हावी दिखे। जिससे रोडवेज चालक और परिचालक परेशान से नजर आए। टीएसआई सतेंद्र कुमार ने बताया कि इंटरनेट के कारण दिक्कतें तो हुई पर बाद में एक डग्गामार वाहन समेत करीब 104 वाहनों के चालान किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।