Crackdown on Illegal Vehicles 104 Challans Issued at Nauganwa Chauraha डग्गामार समेत 104 चालान किया, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCrackdown on Illegal Vehicles 104 Challans Issued at Nauganwa Chauraha

डग्गामार समेत 104 चालान किया

Pilibhit News - नौगवां चौराहे पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद अगले दिन 104 चालान किए गए, जिसमें से 8 चालान पहले ही किए गए थे। डग्गामार वाहनों की समस्या से रोडवेज चालक और परिचालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 10 April 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
डग्गामार समेत 104 चालान किया

नौगवां चौराहे पर एक दिन पूर्व अफसरों की तरफ से औचक निरीक्षण कर डग्गामार व्यवस्था को चेक किया गया था। अगले दिन नौगवां चौराहा समेत जिले में डग्गामार वाहन समेत कुल 104 के चालान काटे गए। हांलाकि एक दिन पूर्व आठ वाहनों का चालान उप संभागीय परिवहन अधिकारी की तरफ से किया गया था। पर गुरुवार को बसों के आगे एक बार फिर से डग्गामार वाहन लगा कर सवारियों को भरा गया और रोडवेज निगम के राजस्व को नुकसान पहुंचाया गया। अगले दिन व्यवस्था में सुधार के लिए जब देखा गया तो डग्गामार वाहन नौगवां चौराहे पर फिर से हावी दिखे। जिससे रोडवेज चालक और परिचालक परेशान से नजर आए। टीएसआई सतेंद्र कुमार ने बताया कि इंटरनेट के कारण दिक्कतें तो हुई पर बाद में एक डग्गामार वाहन समेत करीब 104 वाहनों के चालान किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।