धार्मिक स्थल पर हुए निर्माण की जांच की उठी मांग
Pilibhit News - विश्व हिन्दू परिषद ने लामबंद होकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापनक स्थल पर हुए निर्माण की जांच की उठी मांगक स्थल पर हुए निर्माण की जांच की उठी मांगक स्

शहर की पाश मानी जाने वाली वल्लभनगर कॉलोनी में स्थित एक धार्मिक स्थल के पास हुए निर्माण की जांच कराने की मांग उठी है। विश्व हिन्दू परिषद ने लामबंद होकर सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को ज्ञापन दिया और बताया कि दस दिन में मामले में जांच कर पूजा अर्चना सुचारू कराने के लिए प्रयास किए जाएं। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री प्रवीन मोहन अग्रवाल की अगुवाई में पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभासद चैतन्य ने भी वार्ड नौ के अंतर्गत इस तरह के धार्मिक स्थल पर हुए निर्माण पर आपत्ति दर्ज कराई। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि 1975 के बाद धीरे धीरे वेशकीमती प्लाट पर कब्जा कर यहां निर्माण करा लिया गया है। ऊंची बाउंड्रीवाल करा कर अंदर वटवृक्ष के लिए बने पूजा के स्थान को भी समाप्त कर इसे समाहित कर लिया गया है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि इससे दूसरे समुदाय की पूजा आदि को निषेधित कर दिया गया है। संबंधित भूमि की जांच कराते हुए समाज को पूजा आदि के लिए स्थान सौंपा जाए। पूरे मामले में जांच कराते हुए कार्यवाही की मांग करने वालों में राकेश मौर्य, महेश पाठक, श्रीपाल, अमित गुप्ता, रणवीर पाठक, संजीव कुमार, रामानुज अवस्थी, संतोष कुमार, नीरज कुमार, दीपक, लखन कश्यप, संतोष, सूरज वर्मा, गगन शर्मा, नितिन, अमित शर्मा व भरत सिंह आदि रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि विनियमित क्षेत्र के जेई और लेखपाल समेत पालिका से मामले को जांच कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।