मानदेय न दिये जाने से भड़के रोजगार सेवक, प्रदर्शन
Pilibhit News - रोजगार सेवकों ने बीसलपुर ब्लाक कार्यालय पर मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। विधायक विवेक वर्मा को ज्ञापन देकर एक वर्ष से मानदेय न मिलने की समस्या बताई। उन्होंने आश्वासन दिया कि रोजगार सेवकों की...

रोजगार सेवकों ने मानदेय दिये जाने की मांग को लेकर ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विधायक को ज्ञापन देकर मानदेय दिलवाये जाने की मांग की। विधायक ने रोजगार सेवकों को आश्वासन दिया। बीसलपुर ब्लाक कार्यालय पर रोजगार सेवक एकत्रित हुए। रोजगार सेवकों ने मानदेय दिलाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। विधायक विवेक वर्मा को दिये ज्ञापन में कहा कि रोजगार सेवक पूरी ईमानदारी से कार्य करते हैं। एक वर्ष से मानदेय नहीं दिया गया है। 24 मार्च को शासन ने ग्राम रोजगार सेवकों को मानदेय हेतु धनराशि उपलब्ध करायी थी। बीसलपुर विकास खण्ड के किसी भी रोजगार सेवक को मानदेय नहीं दिया गया है जिससे रोजगार सेवकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने विधायक से मानदेव दिनवाये जाने की मांग की। विधायक ने रोजगार सेवकों की समस्या का निदान कराने का अश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में ओमपाल गंगवार, कृष्णपाल, सुखवीर, जगमोहन, प्रशांत, योगेश कुमार, उमेश कुमार, उत्तम कुमार, चन्द्रसेन, बादाम सिंह, चन्द्रपाल, कमलेश कुमार सहित कई रोजगार सेवक शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।