Government Wheat Procurement Process Observed by ADM Ritu Poonia मंडी में हुई दो हजार कुंतल की गेहूं खरीद, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsGovernment Wheat Procurement Process Observed by ADM Ritu Poonia

मंडी में हुई दो हजार कुंतल की गेहूं खरीद

Pilibhit News - जिला खरीद अधिकारी/एडीएम ऋतु पूनिया ने मंडी में सरकारी गेहूं खरीद प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान लगभग दो हजार कुंतल गेहूं की खरीद की गई। खाद्यान्न व्यापार मंडल ने प्रक्रिया में कुछ खामियों की ओर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 10 April 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
मंडी में हुई दो हजार कुंतल की गेहूं खरीद

जिला खरीद अधिकारी/एडीएम ऋतु पूनिया ने मंडी पहुंच कर सरकारी गेहूं खरीद की प्रक्रिया को देखा। इस दौरान करीब दो हजार कुंतल गेहूं की खरीद की गई। खाद्यान्न व्यापार मंडल ने जिला खरीद अधिकारी के सामने गेहूं खरीद प्रक्रिया को लेकर पूरी प्रक्रिया और सरकारी सिस्टम को बताते हुए विभागीय लोगों कें प्रति कुछ खिन्नता भी व्यक्त की। उतराई और छनाई शुल्क पर भी चर्चा के दौरान जिला खरीद अधिकारी पूनिया ने एआर कोआपरेटिव डा.प्रदीप कुमार व मंडी सचिव सुभाष सिंह व मंडी निरीक्षण जहीर अहमद से अहम जानकारियां लीं। साथ ही खाद्यान्न व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में रवि गंगवार व उमेश गंगवार आदि ने भी एडीएम को आवश्यक जानकारियां दीं। मंडी परिषद की रिपोर्ट के मुताबिक खाद्य विभाग से इतर पीसीएफ, पीसीयू, एफसीआई, यूपीएसएस, नैफेड के केंद्र पर लगातार खरीद की जा रही है। एडीएम पूनिया ने बताया कि मंडी में ढाई हजार कुंतल की फसल की आवक हुई। इसमें से दो हजार केंद्रों द्वारा संभावित खरीद कराई गई। रिपोर्ट बनाई जा रही है। मंडी समिति के व्याारियों व खेतों में गेहूं को खरीदने में प्रशासनिक अधिकारियों को भी लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।