Hindu Organizations Begin Construction at Satbhaiya Baba Site After Rituals विधिविधान से भूमि पूजन कर शुरू कराया यज्ञशाला का निर्माण, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsHindu Organizations Begin Construction at Satbhaiya Baba Site After Rituals

विधिविधान से भूमि पूजन कर शुरू कराया यज्ञशाला का निर्माण

Pilibhit News - पूरनपुर में सतभइया बाबा स्थल पर हिंदू संगठनों ने विधिविधान से पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू किया। रेलवे अधिकारियों द्वारा यज्ञशाला को क्षतिग्रस्त करने के आरोप के बाद यह कदम उठाया गया। कार्यकर्ताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 11 May 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
विधिविधान से भूमि पूजन कर शुरू कराया यज्ञशाला का निर्माण

पूरनपुर। सतभइया बाबा स्थल पर विधिविधान से पूजन के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने निर्माण कार्य आरंभ करा दिया है। इस दौरान वहां पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। अभी कुछ दिन पहले रेलवे अफसरों द्वारा बिना किसी सूचना के सतभइया बाबा स्थल के पास यज्ञशाला समेत अन्य निर्माण को क्षतिग्रस्त करने का आरेप लगा था। इस कार्रवाई से संगठनों में उबाल था। चार दिन पहले तहसील में एसडीएम की मौजूदगी में आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इसके बाद राष्ट्रीय बजरंग दल, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने निर्माण शुरु कराने का ऐलान किया था। पूर्व तय कार्यक्रम के तहत काफी संख्या में कार्यकर्ता रविवार को सतभइया स्थल पर पहुंच गए।

सात संतों ने बुनियाद का पूजन करके निर्माण प्रारंभ करवाया। यहां पर निर्माण के साथ ही अखंड पाठ का आयोजन भी जारी रहेगा। निर्माण दस दिन में पूर्ण करा लिया जाएगा। इस दौरान वहां पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान आसपास के संतों के अलावा बालाजी दरबार के सेवक शिवम सिंह भदोरिया, मानवेंद्र सिंह, वीधिओम सिंह, विजय सिंह, कपिल गुप्ता, शिवम श्रीवास्तव,सुनील गुप्ता, धनंजय मिश्रा, शिवा पांडे,विजय सिंह,त्रिभुवन शर्मा,सुमित गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।