एक जगह काम पूरा दूसरी जगह खोदाई शुरू
Pilibhit News - एसडीएम सदर/प्रभारी ईओ आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर नालों के इंटरनकनेक्टिंग का काम तेजी से चल रहा है। छतरी चौराहे से स्टेशन रोड तक पुलिया का काम पूरा होने से आवाजाही में राहत मिली है, लेकिन एआरटीओ...

एसडीएम सदर/प्रभारी ईओ आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर नालों के इंटरनकनेक्टिंग के काम ने अब तेजी पकड़ ली है। लंबे समय तक छतरी चौराहे से स्टेशन रोड के बीच बनी पुलिया का काम पूरा होने के बाद आवाजाही शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। हांलाकि अब एआरटीओ कार्यालय को जाने आने में परेशानियां हैं। नगर पालिका परिषद की तरफ से अबकी बार पूर्व सार्वजनिक घोषणा करता फ्लैक्स लगवा दिया है। ताकि आने जाने से पूर्व लोगों को सूचना रहें कि यहां निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय की तरफ से आने जाने के दौरान वल्लभनगर वालों को मुश्किलें रहीं। लोगों का कहना है कि उम्मीद है कि इस तरफ निर्माण कार्य में इतना वक्त नहीं लगेगा कि जितना छतरी चौराहे के करीब बनी पुलिया के पास लगा। फिलहाल पुलिया को कनेक्ट करने के काम में तेजी आने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। ताकि मानसून सत्र से पहले नालों को तैयार किया जा सके और नालों का पानी प्रवाहमय रहे। अगर पुलिया और नालें आपस में कनेक्ट रहे तो पानी का प्रवाह रहेगा और जलभराव जैसी दिक्कतें नहीं रहेंगी। गुरुवार को छतरी चौराहे से स्टेशन रोड को जाने वाले मार्ग पर आवाजाही शुरू होने के बाद यातायात को काफी सुविधा रहेगी। पिछले लंबे समय से यहां आने जाने में आम जन को व यात्री गण को दिक्कतें हो रही थीं। प्रभारी ईओ व सदर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इंटरकनेक्टिंग के काम में तेजी लाने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसी को दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।