स्कूलों में मोमबत्तियां जलाकर दी गई श्रद्धांजलि
Pilibhit News - जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों में रोष है। स्कूलों और कालेजों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहाँ मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।...

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में रोष है। जनपद के स्कूल-कालेजों में मोमबत्तियां जलाकर और मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। आतंकी घटना के विरोध में अवध पब्लिक स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाध्यापक आरती मिश्रा ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हमला हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान पर सीधा प्रहार है। हम सभी को एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध खड़े होना होगा। हम हर पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। शिक्षक प्रखर त्रिवेदी, दीक्षा सैनी, गीता लोधी, दीपशिखा ने विचार व्यक्त किए। अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की नृशंस हत्या किए जाने को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया, जिसमें शिक्षिकाओं और छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शहीदों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य उपासना शर्मा समेत शिक्षिकाएं मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।