चोरी की दो बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार
Pilibhit News - पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम साहिल और आकाश हैं, जो नसीर थाना अमरिया के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 23 April 2025 07:51 PM

पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपियों का नेटवर्क खंगाल रही है। प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर थाना अमरिया क्षेत्र के नूरपुर नहर पुल के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम साहिल पुत्र मनोज कुमार, आकाश पुत्र सुमेरमल निवासी ग्राम त्रिकुनिया नसीर थाना अमरिया बताया। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।