इजरायल का झंडा बनाने के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार
Pilibhit News - इजरायल का झंडा सड़क पर बनाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर शांतिभंग का चालान किया गया है। पुलिस ने इजरायल के सामान का बहिष्कार करने वाले पोस्टर भी हटवाए।...

इजरायल का झंडा सड़क पर बनाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनका शांतिभंग में चालान किया गया है। पुलिस के मुताबिक इंस्टाग्राम की वीडियो देखकर सड़क पर झंडा बनाया गया था। पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। सोमवार दोपहर में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा खुदागंज में सड़क पर किसी ने इजरायल का झंडा बनाकर शहर में कई स्थानों पर इजरायली सामान का बहिष्कार करने संबंधी पोस्टर चस्पा किए थे। सूचना पर कोतवाली और सुनगढ़ी पुलिस ने सभी पोस्टरों को उतरवा दिया था। इसके अलावा पुलिस ने नगर पालिका की टीम को बुलाकर सड़क पर बनाया गया झंडा भी पुतवा दिया था। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली और सुनगढ़ी पुलिस को झंडा और पोस्टर लगाने वाले खुराफातियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद बाबर पुत्र रिफाकत खां निवासी मोहल्ला छोटा खुदागंज, खालिद पुत्र अहमद मियां निवासी मोहल्ला दुर्गाप्रसाद, निहाल पुत्र अशरफ अली खां, बिलाल खां पुत्र अशरफ अली खां,अफजाल पुत्र अशरफ अली खां निवासी मोहल्ला भूरे खां,आमीन अहमद पुत्र मोबीन अहमद खां निवासी ग्राम चंदोई, हिफाजत पुत्र सराफत उल्ला निवासी मोहल्ला अशरफ खां को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अफजाल ने इजरायल का पोस्टर चस्पा किया था। जिसकी वीडियो रिकार्डिंग भी पुलिस को मिल गई थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया गया है। कुछ लोग अभी फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।