शत प्रतिशत रहा कॉलेज का परीक्षाफल
Pilibhit News - एमएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में श्री साईं गर्ल्स डिग्री कॉलेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। जिसमें कॉलेज की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा स्मृति सि

एमएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में श्री साईं गर्ल्स डिग्री कॉलेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। जिसमें कॉलेज की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा स्मृति सिंह राठौर ने 80.60 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान पाया है। सेजल गुप्ता ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, नर्गिस बी ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है। इसी तरह से एमएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कृतिका गुरूरानी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, प्रियंका ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और समरीन चिस्ती ने 77.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय के प्रबंधक रजत सक्सेना ने समस्त छात्राओं व स्टाफ को बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।