Special Summer Train Service from Pilibhit to Kolkata Announced बंगाली बाहुल्य पीलीभीत के खाते में एक और समर स्पेशल, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSpecial Summer Train Service from Pilibhit to Kolkata Announced

बंगाली बाहुल्य पीलीभीत के खाते में एक और समर स्पेशल

Pilibhit News - पीलीभीत में यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। वाराणसी के बाद अब पीलीभीत से कोलकाता के लिए समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 मई से 28 जून तक किया जाएगा। ट्रेन हर गुरुवार को लालकुआं से और हर शनिवार को कोलकाता...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 11 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
बंगाली बाहुल्य पीलीभीत के खाते में एक और समर स्पेशल

पीलीभीत में बंगाली बाहुल्य समेत अन्य यात्रियों के लिए खुशखबरी है। वाराणसी के बाद एक और समर स्पेशल कोलकाता तक के लिए पीलीभीत की झोली में आ गई है। इसका संचालन 15 मई से 28 जून के बीच सात फेरों के लिए किया जाएगा। गर्मी में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रख कर 05060/05059 लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं वाया गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन लालकुआं से 15 मई से 26 जून, तक प्रत्येक गुरुवार को तथा कोलकाता से 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को सात फेरों के लिए होगा। 05060 लालकुआं-कोलकाता ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को लालकुआं से 13:35 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.57 बजे, भोजीपुरा से 15.10 बजे, पीलीभीत से 16.00 बजे, पूरनपुर से 17:05 बजे, मैलानी से 18:30 बजे, गोलागोकरननाथ से 18:55 बजे, लखीमपुर से 19:42 बजे, सीतापुर से 21:35 बजे, बुढ़वल से 22:45 बजे, गोंडा से 23:25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00:55 बजे, खलीलाबाद से 01:35 बजे, गोरखपुर से 02:15 बजे होकर आगे के स्टेशन कोलकाता के लिए होगा।

वापसी में 05059 कोलकाता-लालकुआं ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 मई से 28 जून, तक प्रत्येक शनिवार को कोलकता से 05:00 बजे प्रस्थान कर नैहाटी से 05:50 बजे, बैण्डेल से 06:17 बजे, बर्द्धमान से 07:35 बजे, दुर्गापुर से 08:38 बजे, आसनसोल से 09:13 बजे आएगी। गोरखपुर से 02:45 बजे छूटकर स्टेशनों पर होकर ट्रेन सीतापुर से 07:35 बजे, लखीमपुर से 08:40 बजे, गोला गोकरननाथ से 09:12 बजे, मैलानी से 10:10 बजे, पूरनपुर से 10:54 बजे, पीलीभीत से 12:00 बजे, भोजीपुरा से 13:45 बजे तथा किच्छा से 14:35 बजे छूटकर लालकुआं 15:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में एक सह लगेज यान, एलएसएलआरडी का एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।