UP Employees Union Meeting Discusses Old Pension Restoration and Awareness Campaign जनपदीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsUP Employees Union Meeting Discusses Old Pension Restoration and Awareness Campaign

जनपदीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

Pilibhit News - उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में नए पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ और जन-जागरण अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 25 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
जनपदीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड कार्यालय में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मांगों पर विचार विमर्श किया गया। इसके बाद कर्मचारी परिषद के पदाधिकारियों ने सरकारी कार्यालयों में भ्रमण कर जन जागरण किया। बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष के निर्देशन में शुरू हुई। बैठक में सभा अध्यक्ष ने अवगत कराया कि परिषद के प्रान्तीय एवं मण्डल पदाधिकारियों की उपस्थति में 27 जनवरी 2025 को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जिलामन्त्री, कोषाध्यक्ष, सम्प्रेक्षक का निर्वाचन हुआ। परिषद के संविधान के अनुसार विस्तार करते हुए जनपदीय कार्यकारिणी तैयार की गई, जिसमें दिनेश चन्द्र, ब्रहमस्वरूप गंगवार, धर्मेन्द्र कुमार पटेल, हरिओम कश्यप, अतेन्द्र कुमार कश्यप को उपाध्यक्ष, प्रदीप मिश्रा को संगठन मंत्री, महेन्द्र पाल सिंह को संयुक्त मंत्री, तुषार को प्रचार मंत्री, शिवांगी पाण्डेय को सांस्कृतिक मंत्री तथा मुकदस अली को मीडिया प्रभारी मनोनीत करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कर्मचारियों की वेतन विसंगति एवं पुरानी पेंशन बहाली किये जाने की बहुप्रतिक्षित मागों को लेकर जागरूकता प्रदान करने के लिए जन-जागरण अभियान के अन्तर्गत राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा पीलीभीत का वार्षिक कैलेन्डर को घटक संघी से सम्बन्धित कार्यालयों में लगााकर जन-जागरण अभियान का श्रीगणेश किया। इस मौके पर अशोक कुमार, अनूप कुमार, दिनेश चन्द्र, हरिओम कश्यप, प्रदीप कुमार मिश्रा, अतहर हुसैन, शिवांगी पाण्डेय, ब्रहमस्वरूप गंगवार, अतेन्द्र कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार पटेल, राम औतार शर्मा, कमलेश सिंह, संतोष तिवारी, अजय सिंह, अजय पाल सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, मो. अतहर, सुरेन्द्र सिंह राणा, वीरेन्द्र कुमार, अमर सिंह.ओम पाल सिंह, मुकद्दस अली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।