एक राजस्व निरीक्षक और छह लेखपाल करेंगे सत्यापन
Pilibhit News - कांशीराम गरीब शहरी आवासों में रहने वालों का सर्वे होगाएक राजस्व निरीक्षक और छह लेखपाल करेंगे सत्यापनएक राजस्व निरीक्षक और छह लेखपाल करेंगे सत्यापनएक र

पीलीभीत। पकड़िया नौगवां स्थित कांशीराम गरीब शहरी आवास कॉलोनी में रह रह लोगों और उनके परिवारों का सत्यापन किया जाएगा। मानक और आमानकों पर रह रहे परिवारों की सूची बना कर जिला प्रशासन को दी जाएगी। इसकी रिपोर्ट बनाने के लिए एसडीएम ने सात सदस्यीय टीम का गठन किया है। पकड़िया नौगवां में बनी कांशीराम कॉलोनी में अनाधिकृत रूप से लोगों के रहने की जानकारियां व शिकायतें एसडीएम आशुतोष गुप्ता को दी गई है। इस पर एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक रमेश कुमार, लेखपाल पुनीत यादव, निखिल सक्सेना, संतोष कुमार मिश्रा, शेर अली, धर्मपाल और पुष्पा यादव की टीम गठित कर दी है।
आठ बिंदुओं का प्रारूप बना कर टीम से रिपोर्ट मांगी है ताकि जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।