शिकायत से नाराज होकर झोपड़ी में फिर लगाई आग, सामान जलकर राख
Pilibhit News - घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव कढैया की निवासी शांति देवी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर बताया कि वह झोपड़ी में रह रही है। पड़ोसियों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे उसका सारा...

घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव कढैया की रहने वाली शांति देवी पत्नी रामपाल ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया हैकि काफी समय से वह गांव में खलिहान की जगह में घास फूस की झोपड़ी बनाकर इधर उधर से मांगकर अपना गुजर बसर कर रही है। आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले कुछ लोग उसके साथ आए दिन गालीगलौज कर उसको मारपीट कर भगा रहे हैं। उक्त लोग पहले भी उसकी झोपड़ी में आग लगा चुके हैं। जिसमें उसका खाने पीने के सामान सहित अन्य सामान जल गया था। मामले में पुलिस व तहसील प्रशासन और तीन अप्रैल को और मुख्यमंत्री के आरजीआरएस पर शिकायत की थी। आरोप है कि इसी से नाराज होकर उक्त लोगों ने झोपड़ी में आठ अप्रैल को आग लगा दी। जिसमें सभी सामान जलकर राख हो गया। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।मामले में कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।