टाटरगंज के ग्रामीणों ने मांगा न्याय, लामबंद हुई महिलाएं
Pilibhit News - नेपाल की सीमावर्ती गांव सिंघाड़ा में धर्मांतरण के मामले में महिलाओं ने प्रधान पति के पक्ष में खुलकर बोला। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई और प्रधान पति को बेकसूर साबित नहीं किया गया,...

पूरनपुर, संवाददाता। नेपाल सीमावर्ती गांव में धर्मांतरण के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। गांव की महिलाओं ने सामूहिक रूप से निर्दोष जेल भेजे गए प्रधान पति के पक्ष में बोलते हुए चेतावनी दी है कि यदि मामले में निष्पक्ष जांच नहीं हुई और प्रधान पति को बेकसूर साबित नहीं किया गया तो आत्महत्या करेंगे। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पूरनपुर तहसील में गांव सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज में धर्मांतरण का मामला बीते कई माह से चल रहा है। इसको लेकर लगातार प्रशासन की ओर से जांच भी जा रही है। एक दिन पूर्व गांव के लोगों ने खुली बैठक करते हुए धर्मांतरण के मामले को सिरे से नकारा था तो अब गांव की महिलाओं ने भी खुलकर प्रधानपति के पक्ष में बोलना शुरू कर दिया है।
महिलाओं का कहना है कि प्रधान पति को बेकसूर हैं। मामला जमीन से जुड़ा था। धर्मांतरण का कोई मामला नहीं है। यदि धर्मांतरण के बदले उनको आवास और रुपए मिलते तो आज झोपड़पट्टी में न रहकर पक्के मकान में रहते। महिलाओं ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। कहा कि यदि इस मामले में निष्पक्ष तौर पर जांच नहीं की जाती और उनको न्याय नहीं मिलता है तो सभी लोग आत्महत्या करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।