खिरकिया में युवक को लाठी डंडों से पीटकर किया घायल
Pilibhit News - गांव खिरकिया में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया। घायल युवक सतीश चन्द्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार आरोपियों...

बीसलपुर। गांव खिरकिया में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खिरकिया निवासी सतीश चन्द्र पुत्र मिढईलाल की गांव के ही शिवम कुमार से पुरानी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश को लेकर सतीश कुमार को लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिवम कुमार, अमित कुमार, अजय व आदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।