अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, जुर्माना भी वसूला
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में शहर की प्रमुख सड़कों पर जाम की समस्या को हल करने के लिए डीएम की नाराजगी पर नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। पहले दिन, कई दुकानों के टीनशेड तोड़े गए और नाली से अतिक्रमण हटाया...
प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर की प्रमुख सड़कों से जाम की समस्या को दूर करने के लिए डीएम की नाराजगी पर अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर पालिका ने शुरू किया है। कार्रवाई के पहले दिन हाईवे की लिंक रोड से ट्रेजरी तक कई दुकानों का टीनशेड तोड़कर नाली से अतिक्रमण हटाया गया। दरसअल नाली व पटरी पर कब्जा कर बैठे दुकानदारों की वजह से जाम की समस्या से शहरियों को छुटकारा नहीं मिल रहा है। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर भंगवाचुंगी चौराहे से ट्रेजरी की लिंक रोड पर करीब एक किलोमीटर तक बुधवार शाम नगर पालिका की टीम ने बुलडोजर सहित कर्मचारियों की मदद से अतिक्रमण हटाया। करीब नौ दुकानों पर सड़क तक टीनशेड तोड़ा गया। सात दुकानों के समीप नाली के स्लैब पर फ्लोर निर्माण को बुलडोजर से तोड़ा गया। पालिका की टीम ने अतिक्रमण करने वाले नौ दुकानदारों से करीब तीन हजार रुपये नकद जुर्माना वसूल किया है। बीते चार दिनों से पूरे शहर की सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत के विषय पर दुकानदारों को जानकारी दी जा रही है। सप्ताहभर पहले कार्रवाई की तैयारी में नगर पालिका ने शहर की अलग-अलग सड़कों के सभी दुकानदारों को नोटिस दिया है। कचहरी सहित मेडिकल कॉलेज के आसपास जाम की समस्या व राहगीरों से दुकानदारों के विवाद की जानकारी पर नाराज डीएम ने नगर पालिका को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है।
इनका कहना है
डीएम, ईओ के आदेश पर टीम शहर की सभी सड़कों से अतिक्रमण हटाएगी। नोटिस देने के बाद अनाउंसमेंट की मदद से सभी दुकानदारों को कार्रवाई से पहले जानकारी दी गई है।
-संतोष कुमार सिंह, सफाई निरीक्षक, प्रभारी अतिक्रमण अभियान नगर पालिका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।