Electricity Bill Recovery Central Bank of India Branch Faces 11 15 Lakhs Dues आरसी लेकर बैंक में वसूली को पहुंची तहसीलदार , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsElectricity Bill Recovery Central Bank of India Branch Faces 11 15 Lakhs Dues

आरसी लेकर बैंक में वसूली को पहुंची तहसीलदार

Pratapgarh-kunda News - गड़वारा में विद्युत निगम ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ ₹11,15,403 का बकाया बिल जारी किया। तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने बैंक जाकर वसूली की प्रक्रिया शुरू की। बैंक प्रबंधक ने ₹15,000 का आंशिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 19 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
आरसी लेकर बैंक में वसूली को पहुंची तहसीलदार

गड़वारा। विद्युत निगम की ओर से अंतू के गड़वारा नगर पंचायत स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का 11,15,403 रुपये बकाया बिल पर होने पर आरसी जारी हुई थी। सोमवार को सदर तहसीलदार सुप्रिया चतुर्वेदी व नायब तहसीलदार दिनेश चंद्र तिवारी बिल की वसूली के लिए बैंक पहुंच गए। इस दौरान बैंक के प्रबंधक और कर्मचारी टीम को देख कुछ दिनों में बकाया जमा करने का दावा करने लगे। तहसीलदार ने बकाया में आंशिक भुगतान करने की बात कही। बैंक प्रबंधक अजय ने तत्काल 15 हजार का भुगतान कर बकाया भुगतान 15 दिवस में जमा करने का भरोसा दिया। इस दौरान अमीन आलोक कुमार, सुरेश शर्मा, संजय गुप्ता, आनंद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।