कर्मचारियों से मारपीट करने वाला गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - अजगरा के विद्युत उपकेंद्र पर 28 जुलाई को बिजली कटौती से नाराज लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया...
अजगरा, हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर थाने के रानीगंज अजगरा में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर गत वर्ष 28 जुलाई को विद्युत कटौती से नाराज लोगों ने उपकेंद्र ओर धावा बोल कर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ भी की। मामले में सहायक एसएसओ नवीन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।
मारपीट के आरोपित भोले सिंह, संजय सिंह व अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही थी। दस महीने बाद लीलापुर पुलिस ने एक और आरोपित सराय आनादेव निवासी अजीत सिंह को शनिवार की सुबह शमशेरगंज बाजार के ओएस से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।