चार मंजिला भवन के भूतल पर लगी आग से भगदड़
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के मीराभवन स्थित आवास विकास कॉलोनी के चार मंजिला भवन के भूतल पर शनिवार सुबह विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से धुआं भर गया और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। फायर ब्रिगेड ने आग पर...

प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के मीराभवन स्थित आवास विकास कॉलोनी के चार मंजिला भवन के भूतल पर शनिवार सुबह विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। कमरे में फर्नीचर जलने से सभी मंजिल के कमरों में धुआं भर गया और लोग जान बचाने को भागने लगे। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आवास विकास कॉलोनी के चार मंजिल के भवन में कई परिवार रहता है। शुक्रवार दोपहर भूतल पर अवधेश पांडेय के बेडरूम में विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। फॉम और फर्नीचर जलने से धुआं तेजी से उठने लगा। यह देख सभी तल पर रहने वाले लोग जान बचाने के लिए बाहर भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मी ब्रीदिंग ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर भीतर घुसे और तीन गैस सिलेंडर बाहर निकाल दिया। इसके बाद सभी लोग करीब आ गए। देर तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसी दौरान सीएमओ आवास परिसर में भी आग लग गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से परिसर में खड़ी स्वास्थ्य विभाग की दो कंडम गाड़ियां जल गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।