Shahjahanpur District Administration Prepares for Flood Management एडीएम ने अतिसंवेदनशील बाढ़ प्रभावित इलाको का किया भ्रमण, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur District Administration Prepares for Flood Management

एडीएम ने अतिसंवेदनशील बाढ़ प्रभावित इलाको का किया भ्रमण

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर एडीएम अरविन्द कुमार ने बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 27 April 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
एडीएम ने अतिसंवेदनशील बाढ़ प्रभावित इलाको का किया भ्रमण

शाहजहांपुर, संवाददाता। बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इस बार पहले से ही धरातल पर कामकाज तेजी से शुरू कर दिया गया है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्दशन पर एडीएम वित्त अरविन्द कुमार द्वारा तहसील कलान के बाढ़ प्रभावित संवेदनशील ग्रामों आजाद नगर, इस्लामनगर, गुंटैती उत्तर, भरतपुर, पैलानी उत्तर आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ग्रामीणों ने एडीएम को बताया कि अत्यधिक पानी बढ़ने से आजाद नगर में लगभग 120 परिवार, गुंटैती उत्तर में 350 परिवार, पैलानी उत्तर में 300 परिवार एवं भरतपुर में लगभग 250 परिवार बाढ़ से प्रभावित होते हैं। ग्रामीणों ज्यादा पानी बढ़ने पर ऊंचे स्थानों तथा पृथ्वीपुर ढाई में संचालित बाढ़ चौकी में चले जाते हैं। बाढ़ के दौरान आवागमन के लिए नावे संचालित की जाती है, जलमग्न क्षेत्र के परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री आदि प्रदान की जाती है। एडीएम वित्त ने ग्रामीणों द्वारा बताई गयी डिटेल की रिपोर्ट तैयार की। तत्पश्चात उन्होंने बाढ़ चौकी पृथ्वीपुर ढाई का निरीक्षण भी किया। ग्रामीणों को बताया गया कि इस वर्ष बाढ़ के संबंध में आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। निरीक्षण दौरान एसडीएम कलान अभिषेक प्रताप सिंह, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक रामकुमार, लेखपाल आदर्श, प्रदुमन, आपदा विशेषज्ञ अभिषेक, आपदा बाबू नरेश, प्रधान फारूक अली, पिंटू मिश्रा, संजय सिंह, राजपाल आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।