India Joins Hands Bihar Conference Highlights Community Unity Against RSS and BJP s Divisive Politics सम्मेलन में महंगाई व बेरोजगारी पर चर्चा, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsIndia Joins Hands Bihar Conference Highlights Community Unity Against RSS and BJP s Divisive Politics

सम्मेलन में महंगाई व बेरोजगारी पर चर्चा

बहेड़ी के चनमाना गांव में भारत जोड़ो अभियान का मिथिला क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में आरएसएस और भाजपा द्वारा सांप्रदायिक विभाजन के खिलाफ आम जनता के मुद्दों पर विमर्श करने की आवश्यकता बताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 27 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
सम्मेलन में महंगाई व बेरोजगारी पर चर्चा

बहेड़ी। प्रखंड क्षेत्र के चनमाना गांव में शनिवार को भारत जोड़ो अभियान के मिथिला क्षेत्रीय सम्मेलन शैलेंद्र मोहन पासवान, राम सुदष्टि यादव और अशोक कुमार महतो के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इसमें सम्मेलन के उद्देश्य को समझाते हुए बताया गया कि आरएसएस और भाजपा द्वारा सांप्रदायिक व धार्मिक विभाजन से आम जनता को बचाना और रोजी-रोटी, भूख, बीमारी, महंगाई और बेरोजगारी सहित आम जनता के मुद्दे पर जनता के बीच विमर्श को कायम रखना है।

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए दल्लिी वश्विवद्यिालय के प्रो. अजीत झा ने कहा आरएसएस और भाजपा जनता के बुनियादी मुद्दे से भटकाकर धर्म और सांप्रदायिकता के आधार पर समाज को विभाजित कर रही है। इससे जनता को बचाना होगा और बुनियादी मुद्दे की ओर जनता का ध्यान केंद्रित करना होगा।

भारत जोड़ो अभियान के बिहार के संयोजक शाहिद कुमार ने कहा कि आरएसएस और भाजपा ने सारी संवैधानिक संस्थाओं और लोकतांत्रिक संगठनों का गला घोंट कर न्क्रिरिय कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।