सीएम योगी आज शाहजहांपुर में करेंगे हवाई पट्टी का निरीक्षण
Shahjahnpur News - सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को जलालाबाद स्थित हवाई पट्टी का निरीक्षण करेंगे। जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। भारतीय वायु सेना 2 और 3...

शाहजहांपुर,संवाददाता। सीएम योगी आदित्यनाथ जलालाबाद स्थित हवाई पट्टी का आज रविवार को निरीक्षण करेंगे। दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार देररात तक तैयारियां पूरी कर ली। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर अधीनस्थों को निर्देश जारी किए। तत्पश्चात शनिवार को डीएम ने हवाई पट्टी पर जाकर निरीक्षण भी किया। गंगा एक्सप्रेसवे पर खंडहर और चमरपुर कलां के बीच पांच किलोमीटर की नवनिर्मित हवाई पट्टी पर वायु सेना द्वारा दो व तीन मई को विमान लैंडिंग के पूर्वाभ्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वायु सेना पांच किलोमीटर के क्षेत्र को रविवार से अपने नियंत्रण में ले लेगी। इस अवधि से पहले पांच किलोमीटर के क्षेत्र में अन्य कार्यों के अलावा लाइट, सीसीटीवी कैमरे व पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए मजबूत बाड़ लगाने का काम प्रमुखता से किया गया। इसको लेकर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने वायु सेना व विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए थे। भारतीय वायु सेना द्वारा पांच मई तक गंगा एक्सप्रेसवे के जलालाबाद सेक्शन पर आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का अभ्यास किया जाएगा। इस दौरान भारतीय वायु सेना के विभिन्न विमान दिन और रात के समय उड़ान भरेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।