कोर्ट मैरिज के बाद किया प्रेम विवाह
Pratapgarh-kunda News - दिल्ली में रहने के दौरान एक युवक-युवती में प्रेम हो गया और उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली। युवती के पिता ने पुलिस में तहरीर दी कि बेटी को अगवा किया गया। पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाया और युवती ने अपने...

कुंडा, संवाददाता। दिल्ली में रहने के दौरान युवक-युवती में प्रेम हो गया। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी बेटी को अगवा कर भगा ले गए। पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाया तो मामला सामने आया। नगर पंचायत कुंडा के एक गांव की युवती, मानिकपुर के दहेंगरी जमालपुर का युवक दिल्ली में एक ही मोहल्ले में रहते थे। बातचीत के दौरान चार वर्षों से एक दूसरे से प्रेम करने लगे। 16 मार्च को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। युवती के पिता ने पुलिस को बेटी को अगवाकर जबरन भगाने की तहरीर दी। पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाया तो युवती भी कोतवाली पहुंची। पुलिस युवती को उसके परिजनों संग भेजना चाहती थी, लेकिन वह नहीं मानी, अपने प्रेमी के संग ही जाने की जिद पर अड़ी रही। दोनों ने परिजनों के सामने मंदिर में विवाह कर लिया। मामले को लेकर घंटों में कोतवाली में पंचायत चलती रही। इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि दोनों बालिग हैं अपनी मर्जी से शादी की है तो पुलिस उसमें क्या करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।