Tragic Accident in Pratapgarh Two Dead in Collision Between Bike and Moped बाइक-मोपेड भिड़ंत में सफाईकर्मी और मजदूर की मौत, दो घायल , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Accident in Pratapgarh Two Dead in Collision Between Bike and Moped

बाइक-मोपेड भिड़ंत में सफाईकर्मी और मजदूर की मौत, दो घायल

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में एक दुखद दुर्घटना में, सफाईकर्मी दयाराम गौतम और मोपेड सवार अनिल गौतम की टक्कर में मौत हो गई। दोनों के साथ यात्रा कर रहे अन्य लोग घायल हो गए। घटना रात करीब 10 बजे हुई और सभी को मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 18 April 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
बाइक-मोपेड भिड़ंत में सफाईकर्मी और मजदूर की मौत, दो घायल

प्रतापगढ़/गड़वारा, संवाददाता। तैनाती वाले गांव में निमंत्रण से देररात घर लौट रहे सफाईकर्मी की बाइक सामने से आए मोपेड सवार मजदूर से टकरा गई। इससे दोनों की मौत हो गई। दोनों वाहन पर बैठे दो अन्य लोग घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

नगर कोतवाली के पूरे ईश्वरनाथ गांव निवासी 50 वर्षीय दयाराम गौतम करीब के ही सेतापुर गांव में सफाईकर्मी के रूप में तैनात था। वह गुरुवार रात करीब 10 बजे अपने मित्र 45 वर्षीय भानू वनवासी के साथ सेतापुर से निमंत्रण खाकर बाइक से लौट रहा था। वह बाईपास के साइड रोड से पोस्टमॉर्टम हाउस के करीब गायघाट-गड़वारा रोड पर उतरने लगा तभी शहर में लिंटर डालकर मोपेड से घर जा रहे नगर कोतवाली के ही पाठक का पुरवा निवासी 42 वर्षीय अनिल गौतम से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उक्त तीनों के साथ ही अनिल की मोपेड पर बैठे भगवादास का पुरवा निवासी 38 वर्षीय रमेश यादव भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार सभी को मेडिकल कॉलेज ले आए। यहां पहुंचने से पहले ही सफाईकर्मी दयाराम की मौत हो चुकी थी। जबकि अनिल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल भानू वनवासी और रमेश यादव का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।