घर से निकले युवक का पेड़ पर लटका मिला शव
Pratapgarh-kunda News - गुजरात से घर लौटे 20 वर्षीय नीरज बिंद का शव गांव के बाहर आम के पेड़ में गमछे से लटका मिला। वह सोमवार रात बिना खाना खाए घर से निकला था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन मंगलवार सुबह उसका शव मिला। पुलिस...
गौरा (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। सप्ताह भर पहले गुजरात से घर आया युवक सोमवार रात बाहर निकला तो लौटकर नहीं आया। उसका शव गांव के बाहर आम के पेड़ में गमछे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मिला एक चाकू और उसका मोबाइल पुलिस ने कब्जे में ले लिया। फतनपुर थाना के सिलौधी गांव निवासी 20 वर्षीय नीरज बिंद अपने पिता रामचंदर के साथ गुजरात के बड़ौदा में रहता था। वह एक सप्ताह पहले घर आया था। सोमवार रात करीब नौ बजे बिना खाना खाए ही घर से निकला तो वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश करने लगे लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह गांव के लोग खेतों में जाने लगे तो 300 मीटर दूर बाग में आम के पेड़ पर उसका शव गमछे से लटक रहा था। जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मां के साथ ही बड़ी बहन और छोटा भाई भी मौके पर पहुंच गए। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसका मोबाइल और मौके पर पड़ा एक चाकू पुलिस ने कब्जे में ले लिया। एसओ राकेश कुमार राय ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई आरोप नहीं है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।