Tragic Suicide Young Man Hangs Himself After Dispute with Wife in Sangramgarh पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Suicide Young Man Hangs Himself After Dispute with Wife in Sangramgarh

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ में रविवार शाम एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। रामधनी पटेल ने छत के चुल्ले से मफलर से फांसी लगाई। सुबह माता-पिता ने बेटे की लाश देखी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 10 March 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान

संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। माता-पिता के खेत चले जाने के बाद रविवार शाम पत्नी से विवाद के बाद युवक ने कमरे में छत के चुल्ले से मफलर से फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह देर तक नहीं उठने पर मौत की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के शिवबक्श का पुरवा कामापट्टी गांव निवासी बाबूलाल पटेल रविवार शाम अपनी पत्नी जगवन्ता के साथ खेत में चला गया। उसके 25 वर्षीय बेटे रामधनी पटेल का पत्नी नीलू विवाद हो गया। रामधनी ने कमरा बंद कर छत के चुल्ले में मफलर से फांसी लगा ली। पत्नी नीलू ने आवाज दी लेकिन आवाज नहीं आई तो समझी सो गए होंगे। माता-पिता देर रात खेत से लौटे तो नीलू ने बताया कि रामधनी सो गया है। माता-पिता भी खाना खाकर सो गए। सोमवार सुबह रामधनी देर तक नहीं उठा को परिजन उसको जगाने लगे। कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर कमरे में देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ सत्येन्द्र भदौरिया ने बताया कि परिजनों की इत्तफाकिया घटना की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।