आयुष आपके द्वार में सैकड़ों मरीजों का उपचार
Prayagraj News - राजकीय होम्योपैथिक जिला अस्पताल द्वारा कॉल्विन अस्पताल में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन डॉ. राम प्यारे ने किया। डॉ. सीमा अग्रवाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की...

राजकीय होम्योपैथिक जिला अस्पताल की ओर से कॉल्विन अस्पताल में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम हुआ। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. राम प्यारे ने किया। जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने लगभग 2500 मरीजों को परामर्श दिया और दवाएं वितरित की। स्वास्थ्य शिविर में राजकीय लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉले और राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय के डॉक्टरों ने सेवाएं दीं। विशिष्ट अतिथि आरएएफ कमांडेंट मनोज कुमार गौतम, कमांडेंट डीडी मौर्या, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रेम नारायण प्रजापति, आरटीओ राजेश कुमार, एडीएम डॉ. गणेश कनौजिया, डॉ. जेआर प्रजापति मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।