अजय राय के सामने फफक पड़े दलित युवक के पिता
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय और सांसद उज्जवल रमण सिंह ने इसौटा गांव में मृतक देवी शंकर के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया और मुआवजे की मांग की।...
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय और सांसद उज्जवल रमण सिंह सोमवार दोपहर करछना के इसौटा गांव पहुंचे। मृतक देवी शंकर के पिता अशोक कुमार और बच्चों से मिले। एक बेटे को अजय राय ने गोद में उठा लिया। अशोक कुमार इतने भावुक हो गए कि वह अजय राय के सामने फफक पड़े। उन्होंने उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की गई। मीडिया से अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था धवस्त हो चुकी है। एक दलित युवक की हत्या करके शव को जला दिया गया। दबंगों ने गांव में कुछ माह पहले एक दलित युवक की हत्या कर शव कुंए में फेंक दिया था। उस प्रकरण में आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, दो बीघा जमीन आवंटन, प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत मकान और बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की मांग की। सांसद उज्जवल रमण सिंह ने उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें उक्त मांगों का उल्लेख है।
विरोध प्रदर्शन के कारण दो घंटे तक फंसे कांग्रेसी
दलित परिवार को सांत्वना देने के बाद अजय राय और उज्जवल रमण अपने काफिला के साथ लौटने लगे, लेकिन रास्ते में जाम में फंस गए। स्थानीय ग्रामीण और भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने हनुमानपुर लोंहदी-इसौटा मार्ग पर जाम लगा दिया था। वे देवी शंकर के हत्यारोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने समेत अन्य मांगों पर अड़े थे। करीब दो घंटे तक कांग्रेसी वहां रुके रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।