दिनभर हंगामा, शाम को आठ आरोपी को जेल भेजा
Prayagraj News - करछना के इसौटा गांव में दलित युवक देवी शंकर की हत्या के मामले में ग्रामीणों का आक्रोश जारी रहा। मृतक के परिजनों ने आरोपितों के खिलाफ प्रदर्शन किया और चक्काजाम किया। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार...

करछना, हिन्दुस्तान संवाद। इसौटा गांव में दलित युवक की हत्याकांड के दूसरे दिन सोमवार को भी आक्रोश व तनाव का माहौल रहा। मृतक के परिजन व ग्रामीण पूरे दिन हंगामा करते रहे। आरोपितों के घर पर धावा बोलने का भी प्रयास किया। ग्रामीणों ने चक्काजाम कर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देर शाम पुलिस ने हत्याकांड मामले में आठ आरोपियों को जेल भेज दिया। एक नामजद फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव में अशोक कुमार के पुत्र देवी शंकर का रविवार की सुबह बगीचे में अधजला शव मिला था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घटना के दूसरे दिन सोमवार को राजनीतिक दलों के नेताओं व जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दोपहर लगभग 12 बजे करछना कोहड़ार मार्ग पर हनुमानपुर मोरी के समीप चक्काजाम करने का प्रयास किया। प्रभारी निरीक्षक अनूप सरोज ने मयफोर्स पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। हालांकि दो घंटे बाद दोपहर लगभग दो बजे हनुमानपुर-लोंहदी मार्ग पर इसौटा मोड़ के समीप चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मृतक के बच्चों के नाम जमीन का पट्टा कराने व आरोपितों के घर बुल्डोजर चलवाने की मांग की। करछना एसडीएम तपन मिश्र व एसीपी वरुण कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जल्द ही जमीन के पट्टा की कार्रवाई पूरी करने का आश्वासन देकर शांत कराया। एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि हत्याकांड में आठ आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। वहीं एक नामजद सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।