सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब दिल्ली पब्लिक को मिला
Prayagraj News - सेंट जोसेफ कॉलेज में स्व. केपीएस चौहान मेमोरियल इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह मुख्य अतिथि रहे। कक्षा 11-12 में विषय 'द लीगेसी ऑफ ग्रेट साइंटिस्ट्स'...

सेंट जोसेफ कॉलेज में स्व. केपीएस चौहान मेमोरियल इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह, विशेष अतिथि बिशप लुईस मस्करेन्हस व न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान रहीं। प्रधानाचार्य फादर वाल्टर डीसिल्वा ने अतिथियों का स्वागत किया। कक्षा 11 एवं 12 का विषय द लीगेसी ऑफ ग्रेट साइंटिस्ट्स: साइंस मस्ट बी ड्रिवन बाय क्यूरियोसिटी एंड नॉट कामर्शियल इंटरेस्ट विषय रहा। कक्षा नौ व दस वर्ग में सर्वश्रेष्ठ वक्ता पक्ष में विषय रखने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल की ओमिशा सिंह और विपक्ष में संत मेरी कान्वेंट की शिमाज अब्दुल्ला रहीं। सर्वश्रेष्ठ प्रश्नकर्ता सेंट जोसेफ कॉलेज के कुशाग्र श्रीवास्तव रहे। सर्वश्रेष्ठ टीम दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज की रही। कक्षा 11 एवं 12 (सीनियर) वर्ग में सर्वश्रेष्ठ वक्त पक्ष में गर्ल्स हाई स्कूल की शौर्या श्रीवास्तव तथा विपक्ष में संत जान अकादमी की इंद्राणी भट्टाचार्य रहीं। सर्वश्रेष्ठ प्रश्नकर्ता सेंटमेरी कॉन्वेंट की अद्वितीय सेनगुप्ता रहीं। प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम गर्ल्स हाई स्कूल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।