Electricity Department Cracks Down on Power Theft in Prayagraj 1200 Meters Revised 37 Cases Detected बमरौली में चला अभियान, कहीं बिजली चोरी पकड़ी तो कहीं कनेक्शन काटा, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsElectricity Department Cracks Down on Power Theft in Prayagraj 1200 Meters Revised 37 Cases Detected

बमरौली में चला अभियान, कहीं बिजली चोरी पकड़ी तो कहीं कनेक्शन काटा

Prayagraj News - प्रयागराज में बिजली विभाग ने 1200 से अधिक उपभोक्ताओं के मीटरों में लोड संशोधित किया और 37 बिजली चोरी के मामले पकड़े। कई बड़े बकायेदारों से राजस्व की वसूली की गई और न चुकाने पर बिजली आपूर्ति काट दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 11 May 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
बमरौली में चला अभियान, कहीं बिजली चोरी पकड़ी तो कहीं कनेक्शन काटा

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से अभियान चलाकर 1200 से अधिक उपभोक्ताओं के मीटरों में लोड संशोधित किया गया, जबकि 37 उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। इस दौरान कई बड़े बकायेदारों से राजस्व की वसूली की गई और भुगतान न करने पर उनकी विद्युत आपूर्ति काट दी गई। प्रयागराज प्रथम टीम में अजातशत्रु (तकनीकी अनुभाग), सहायक अभियंता कृष्ण कुमार और अधिशासी अभियंता संजय कुमार शामिल रहे। वहीं, प्रयागराज द्वितीय टीम का नेतृत्व अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार, अधिशासी अभियंता दिनेश और सचिन कुमार कर रहे हैं। इसके अलावा गंगापार और यमुनापार क्षेत्रों में भी विशेष टीमें गठित की गई हैं।

कुल 20 टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में लगाया गया है, जिसमें बमरौली के बेगम बाजार, झूंसी, सिरसा, मऊआइमा जैसे इलाकों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। टीम की अचानक दबिश से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है। जहां-जहां चोरी पकड़ी गई, वहां मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। बमरौली एक्सईएन राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 50 हजार रुपये से अधिक बिजली का बिल बकाया होने पर आठ घरों में बिजली काटी गई। वहीं एसडीओ बमरौली बीरेंद्र कुमार की टीम ने सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।