मैं आपकी पार्टी में कभी नहीं आना चाहती थी: अभिलाषा
Prayagraj News - प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं होना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान ने उन्हें पार्टी में शामिल...

प्रयागराज। प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि वह कभी समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं होना चाहती थी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान के जवाब में प्रतिक्रिया दी जिसमें कहा गया कि प्रयागराज की पूर्व महापौर समाजवादी पार्टी में शामिल होना चाहती थीं, लेकिन उनको पार्टी में शामिल नहीं होने दिया गया। अभिलाषा ने कहा कि उनको सपा सरकार के तत्कालीन नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान ने पार्टी में शामिल होने के लिए आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी में शामिल हो जाओ तो प्रयागराज नगर निगम की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। सपा में शामिल होने के लिए दबाव बनाया गया। अखिलेश यादव ने भी पार्टी में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन ऐसे दल में शामिल होना संभव नहीं था। सपा के लोगों ने मेरे पति और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पर जानलेवा हमला कराया। सोशल प्लेटफॉर्म पर दिए गए बयान में पूर्व महापौर ने कहा कि ऐसी पार्टी में कभी शामिल ही नहीं हो सकती, जहां गुंडों का राज हो। अभिलाषा ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में आकर झूठा बयान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।