Four Injured in Violent Clashes in Tharwai Area Police File Case मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFour Injured in Violent Clashes in Tharwai Area Police File Case

मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल

Prayagraj News - थरवई इलाके में हुई अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों को अस्पताल भेजा। एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर उसे और उसकी पत्नी को लाठी से पीटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 15 March 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल

थरवई इलाके में अलग-अलग मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सेमरी गांव के विनोद कुमार का आरोप है कि मवेशियों को चारा देने गया था। वहीं पर मेरी भाभी गोबर फेंकने गईं थीं। भाभी ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर रामसूरत, धीरेंद्र, सुरेन्द्र कुमार ने लाठी से मुझे और मेरी पत्नी को पीटा। दोनों घायल हो गए। मेरी पत्नी गर्भवती है, उसके पेट में लात मार दी। विनोद कुमार यादव कि तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को अस्पताल भेज दिया। इसी तरह इस्माइलगंज बाजार में पुरानी रंजिश को लेकर श्रीचंद और संजू देवी को लालचंद्र, करन, अर्जुन ने पीट दिया। दंपती घायल हो गए। पुलिस ने दंपती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।