Free Coaching for Competitive Exams in Prayagraj - New Branch Launch चाका में भी होगा अभ्युदय कोचिंग का संचालन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFree Coaching for Competitive Exams in Prayagraj - New Branch Launch

चाका में भी होगा अभ्युदय कोचिंग का संचालन

Prayagraj News - प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। सरकार द्वारा नि:शुल्क अभ्युदय कोचिंग की एक नई शाखा चाका ब्लॉक में जल्द खोली जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
चाका में भी होगा अभ्युदय कोचिंग का संचालन

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी। सरकार की ओर से नि:शुल्क चलाई जाने वाली अभ्युदय कोचिंग की एक और शाखा जल्द ही शुरू की जाएगी। प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ हर्षिका सिंह ने चाका ब्लॉक में नई जगह देखने का निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय को दिया है। प्रयागराज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों का गढ़ माना जाता है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्युदय कोचिंग की शुरुआत के दिन यह बात कही थी कि कुम्भ 2019 में प्रयागराज आने पर यहीं से उन्हें इस कोचिंग को शुरू करने का विचार आया था।

अब तक यहां पर केवल एक ही कोचिंग संचालित हो रही थी। जो कि पहले जीआईसी में और इस बार केपी इंटर कॉलेज में संचालित होगी। यहां पर यमुनापार के बहुत से परीक्षार्थी हैं जो संसाधानों के अभाव में शहर तक नहीं पहुंच पाते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीडीओ हर्षिका सिंह ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को नई जगह कोचिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चाका ब्लॉक में कोचिंग खोलने के लिए कहा है। इस बारे में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय का कहना है कि निर्देश के क्रम में काम शुरू कराया जा जाएगा। जगह ऐसी रखी जाएगी, जहां तक प्रतियोगियों का पहुंचना संभव हो और फर्नीचर भी पर्याप्त हों। इसके अनुसार नई फैकेल्टी का भी चयन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।