Ghibli Art Trend Takes Social Media by Storm AI Image Generation Raises Privacy Concerns जरा संभल कर कहीं ‘घिबली न कर दे घपला, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGhibli Art Trend Takes Social Media by Storm AI Image Generation Raises Privacy Concerns

जरा संभल कर कहीं ‘घिबली न कर दे घपला

Prayagraj News - घिबली आर्ट का नया ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जहां उपयोगकर्ता अपनी तस्वीरों को मशहूर जापानी एनिमेशन स्टूडियो की शैली में बदल रहे हैं। लेकिन प्रयागराज साइबर सेल के प्रभारी ने चेतावनी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 11 April 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
जरा संभल कर कहीं ‘घिबली न कर दे घपला

मौजूदा समय में घिबली आर्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है। ओपन एआई के नए इमेज जेनरेशन फीचर से उपयोगकर्ता अपनी तस्वीरों को मशहूर जापानी एनिमेशन स्टूडियो घिबली की स्टाइल में परिवर्तित कर रहे है। कुछ ही दिनों में यह फीचर इतना लोकप्रिय हुआ कि सोशल मीडिया पर लाखों लोग अपनी तस्वीरों को इस कला में बदलने की होड़ लग गई है। इसके चलते ओपन एआई के सर्वर भी बेहद व्यस्त हो गए हैं। इसके बावजूद लोगों के रुझान के चलते सोशल मीडिया ऐसी एनिमेटेड तस्वीरों से पटा पड़ा है। प्रयागराज साइबर सेल के प्रभारी राजीव तिवारी के मुताबिक, इस ट्रेंड के उपयोग के साथ डाटा प्राइवेसी का खतरा है। अपलोड की गई तस्वीरों को डेटाबेस में सेव किया जा सकता है। जिससे आपकी निजी जानकारी का गलत उपयोग किया जा सकता है। वहीं, कुछ प्लेटफार्म तस्वीरों को स्टोर और दोबारा इस्तेमाल का अधिकार रखते है, जिसका उपयोग विज्ञापन या अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। एआई जनित तस्वीरों का उपयोग कर डीपफेक बनाने के लिए भी किया जा सकता है। साथ ही फिशिंग और साइबर स्टॉकिंग जैसी समस्याएं बढ़ सकती है। जहां आपकी तस्वीरों का उपयोग कर आपको टारगेट किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।