नववर्ष के स्वागत में निकाली कलश यात्रा
Prayagraj News - मानव सेवा एवं प्रकृति संरक्षण संस्थान ने राजापुर हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली। संस्था के अध्यक्ष केपी मिश्र ने हिंदू नववर्ष को एकता और समरसता का प्रतीक बताया। इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्ति...

मानव सेवा एवं प्रकृति संरक्षण संस्थान की ओर से राजापुर हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। संस्था के अध्यक्ष केपी मिश्र उर्फ मनोज ने कहा कि हिंदू नववर्ष देश की एकता, अखंडता और समरसता का प्रतीक है। स्वामी परमहंस योगी राजकुमार, संजय गुप्ता, रतन शुक्ला, विनोद बनौधा, प्रवीण कुमार तिवारी, सुशील कुमार पांडेय, सुरेन्द्र कुमार वर्मा मौजूद रहे। वहीं, विश्व हिंदू परिषद धर्म यात्रा महासंघ की ओर से नवसंवत्सर का स्वागत किया गया। इस क्रम में पूर्व पार्षद पवन श्रीवास्तव, तीर्थ पुरोहित महासंघ के प्रदेश महामंत्री अमित आलोक पांडेय, पार्षद नीरज गुप्ता, गौरी शाहूजा, आलोक श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विनोद सोनकर, जगदीश प्रसाद, संदीप चौहान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।