एसआरएन के उपाधीक्षक गौतम कुमार के खिलाफ जांच टीम गठित
Prayagraj News - प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल के कार्यवाहक उपाधीक्षक गौतम कुमार की नियम विरुद्ध नियुक्ति और वेतनमान की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्यीय समिति बनाई है। समिति को 10...

प्रयागराज, संवाददाता। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में बतौर कार्यवाहक उपाधीक्षक (नॉन मेडिको) के पद पर कार्यरत गौतम कुमार की नियम विरुद्ध नियुक्ति, पदोन्नति और वेतनमान आदि दिए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सेन सारथी की ओर से संबंधित प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी को 10 दिन में जांच की विस्तृत रिपोर्ट दिए जाने का निर्देश दिया गया है।
प्रतापगढ़ के विधायक व लोक लेखा समिति 2024-25 के सदस्य आरके वर्मा ने 6 फरवरी 2025 को उपाधीक्षक (नॉन मेडिको) गौतम कुमार की नियम विरुद्ध नियुक्ति पदोन्नति और वेतनमान आदि दिए जाने की जांच को लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया था। इस बाबत लोक लेखा समिति की 7 फरवरी, 2025 को बैठक हुई थी।
उपाधीक्षक(नॉन मेडिको) गौतम कुमार के खिलाफ जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय टीम में विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को अध्यक्ष, अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण नीलम और वित्त नियंत्रक महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण शैलेश गिरी को शामिल किया गया है।
शासन से जांच के लिए जो आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी उसे उपलब्ध कराया जाएगा। संबंधित प्रकरण में जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. वत्सला मिश्रा, प्राचार्या मेडिकल कॉलेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।