जीवन में रखें सकारात्मक सोच: डॉ. अर्पित बंसल
Prayagraj News - प्रयागराज में सीनियर सिटीजन कौंसिल द्वारा रविवार को स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जस्टिस राजेश कुमार ने राष्ट्रगान से किया। मुख्य अतिथि डॉ. अर्पित बंसल ने वरिष्ठ...
प्रयागराज। सीनियर सिटीजन कौंसिल की ओर से रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में स्वास्थ्य संगोष्ठी हुई। शुभारंभ जस्टिस राजेश कुमार ने राष्ट्रगान से किया। मुख्य अतिथि डॉ. अर्पित बंसल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को अपनी जीवन शैली में परिवर्तन करते हुए सदैव सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। शरीर का मुख्य अंग आंत है। अपनी जीवनचर्या द्वारा इसको बहुत ही सुरक्षा के साथ प्रकृति से जोड़ते हुए जरूरतमंद विटामिन के साथ सुरक्षा करनी चाहिए। रवींद्र वर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। संचालन नरेश राय ने किया। बीके मित्तल, दिनेश रस्तोगी, जस्टिस राजेश कुमार, नरेश राय, सीए डॉ. नवीन चंद अग्रवाल, सागर, सुनील धवन, शिवनंदन गुप्ता, राकेश मित्तल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।