पहली पत्नी के रहते की दूसरी शादी, मुकदमा
Prayagraj News - झूंसी के एक युवक ने अपनी पत्नी को दुबई में नौकरी करने की बात कहकर छोड़ दिया और लखनऊ में दूसरी शादी कर ली। जब पहली पत्नी को इसकी जानकारी हुई, तो उसने झूंसी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।...
झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी को दुबई में नौकरी करने की बात कह कर गया और लखनऊ में दूसरी शादी कर उसके साथ रहने लगा। पहली पत्नी को जानकारी हुई तो उसने झूंसी थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
करछना के डीहा गांव निवासी ललिता देवी की शादी 15 साल पहले झूंसी के चक हरिहर वन निवासी संजीव कुमार पुत्र पंचू लाल से हुई थी। ललिता देवी ने बताया कि हमारा एक सात वर्षीय बेटा भी है। पति संजीव कुमार बेरोजगार था और उसने बताया कि दुबई में नौकरी मिल रही है। ललिता देवी को मायके छोड़ वह दुबई के नाम पर चला गया। लखनऊ में दूसरी शादी कर ली। सालभर बीत गए ना तो कोई फोन आया ना ही कोई संदेश। ललिता देवी ने बताया कि जब उसने खोजबीन शुरू की तो दूसरी शादी की बात पता चली और वह अपने मायके आई तो सास, ससुर, ननद ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।