सीएमपी में नवनिर्मित भवन को लोकार्पण
Prayagraj News - सीएमपी डिग्री कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग की नई बिल्डिंग का लोकार्पण चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह और पूर्व अध्यक्ष चौधरी जितेंद्रनाथ सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने कॉलेज की प्रगति की सराहना की और...

सीएमपी डिग्री कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग की नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष चौधरी जितेंद्रनाथ सिंह ने किया। मुख्य अतिथि चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ने कॉलेज की प्रगति को देखकर हर्ष व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि चौधरी जितेंद्रनाथ सिंह ने कॉलेज के बनने के इतिहास को बताया। इस दौरान हीरक जयंती वर्ष के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्रनाथ सिंह का अभिनन्दन समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे, प्रो. सरोज सिंह, प्रो. सरिता श्रीवास्तव, प्रो. मनीष सिन्हा, प्रो. नीता सिन्हा, प्रो. भावना चौहान, प्रो. अर्चना खरे, प्रो. सत्यंवदा , प्रो. अर्चना, प्रो. दीनानाथ आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।