व्यापार मंडल की अनूठी पहल, मार्केट से हटाया सामान
Prayagraj News - प्रयागराज के शाहगंज बिजली मार्केट में अतिक्रमण और शॉर्ट सर्किट के खतरे को ध्यान में रखते हुए, व्यापार मंडल ने 'चोरी का मॉक ड्रिल' की अनूठी पहल की। मंडल के अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल ने एक दुकानदार की...

कानपुर की व्यस्ततम चालीस दुकान बाजार में चार मई को आग लग गई थी तो उसका असर प्रयागराज में भी दिखाई दिया। यहां की भी व्यस्ततम शाहगंज बिजली मार्केट व्यापक अतिक्रमण और शॉर्ट सर्किट की संभावना को देखते हुए शाहगंज व्यापार मंडल ने अनूठी पहल की है। जिसे चोरी का मॉक ड्रिल नाम दिया गया। इसकी अगुवाई मंडल के अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल ने की। हुआ यूं कि अध्यक्ष ने मंडल के पदाधिकारियों के साथ 21 मई को मार्केट में अतिक्रमण के लिए कुख्यात एक दुकानदार की दुकान के बाहर पड़े कार्टून की चोरी कर ली। जिसे उठाकर वे चले गए और व्यापार मंडल बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य पवन किवलानी के प्रतिष्ठान में रख दिया।
फिर मंडल के व्हाट्सअप ग्रुप पर उन्होंने खुला निमंत्रण दिया कि 24 घंटे के अंदर जिस दुकानदार का सामान गायब हुआ है वे अपना माल कम होने की सूचना ग्रुप पर सार्वजनिक करें वरना 22 मई को इस ड्रिल को अपने फेसबुक पेज पर लाइव करुंगा। जिसमें गायब हुए कार्टून को दिखाया जाएगा। खास बात रही कि जिसका कार्टून गायब हुआ, उसे इसकी कोई जानकारी नहीं थी। गुरुवार को शाम पांच बजे जब अध्यक्ष ने लाइव किया तो दुकानदार ने अपनी गलती स्वीकार की और आगे से अतिक्रमण ना करने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष ने बताया कि कानपुर की घटना के बाद सीएफओ डॉ. आरके पांडेय मार्केट में पहुंचे थे। दुकानदारों को समझाया भी था लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसलिए अभिनव पहल करके दुकानदारों को जागरूक करने के लिए चोरी की मॉक ड्रिल किया। ताकि अतिक्रमण की वजह से सड़क पर ना जाम लगे और दुकानदार खुद भी उसका दुष्प्रभाव ना झेलना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।