संगम के द्वार पर गंदे पानी का तालाब, पैदल आवागमन ठप
Prayagraj News - महाकुम्भ के समाप्त होने के बाद संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए समस्याएं बढ़ गई हैं। त्रिवेणी बांध के नीचे सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी भर गया है, जिससे पैदल आवागमन ठप हो गया है। दुकानदारों के...

महाकुम्भ समाप्त होने के बाद अब संगम क्षेत्र की अनदेखी शुरू हो गई है। 26 फरवरी तक समस्याओं का समाधान तत्काल होता था, अब वही समस्याएं संगम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी बन रही हैं। संगम के प्रवेश द्वार त्रिवेणी बांध के नीचे रविवार को पूरे दिन दो स्थान पर सीवर का पानी भरा रहा। दोनों मार्गों से पैदल आवागमन ठप रहा। इसके बाद भी शाम तक गंदा पानी निकालने की व्यवस्था नहीं हुई। त्रिवेणी बांध से रामघाट जाने वाले मार्ग पर ही सबसे अधिक श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। मार्ग पर जहां पहले भूले-भटके शिविर था, वहीं सुबह से सीवर ओवरफ्लो होने लगा। दोपहर 12 बजे तक मार्ग पर गंदे पानी का तालाब बन गया। मार्ग पर आधा फीट तक गंदा पानी भरने से पैदल आवागमन ठप हो गया। इसके आसपास के दुकानदारों ने बताया कि सुबह से ही सिर्फ वाहनों की आवाजाही हो रही है।
इसी के पास मुख्य खोया-पाया केंद्र के सामने आने वाला मार्ग भी गंदे पानी से लबालब रहा। यहां भी सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी भरा तो मार्ग के एक हिस्से से श्रद्धालु और वाहनों की आवाजाही होती रही। दोनों मार्गों पर गंदा पानी भरने से पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं ने बड़े हनुमान मंदिर के सामने से आवाजाही की। गंदे पानी की वजह से आसपास बदबू से भी लोग परेशान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।