लायंस इंटरनेशनल के पदाधिकारों का हुआ अभिनंदन
Prayagraj News - प्रयागराज में सिविल लाइंस स्थित एक होटल में लायंस इंटरनेशनल मंडल का अभिनंदन समारोह हुआ। कार्यक्रम में नवनियुक्त मंडलाध्यक्ष ने कमेटी के नए पदाधिकारियों की घोषणा की। दीप प्रज्जवलन पूर्व अंतरराष्ट्रीय...

प्रयागराज। सिविल लाइंस स्थित एक होटल में रविवार को लायंस इंटरनेशनल मंडल का अभिनंदन समारोह हुआ। मंडल अध्यक्ष डॉ. अर्पण धर दुबे, उप मंडलाध्यक्ष प्रथम उदय चंदानी, उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय उमेश कक्कड़, मंडल सचिव मनोज खत्री, कोषाध्यक्ष और उनकी कोर कमेटी का स्वागत नवगठित कमेटी के रीजन और जोन चेयरपर्सन्स व आयोजक मंडल ने किया। कार्यक्रम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक जगदीश गुलाटी ने दीप प्रज्जवलन किया। नवनियुक्त मंडलाध्यक्ष ने कमेटी के विभिन्न पदों की घोषणा की। संचालन सतीश टंडन और अजय अवस्थी ने संयुक्त रूप से किया। अनिल जायसवाल और संजय गुप्ता ने आगंतुकों का स्वागत किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों में डॉ. सविता अग्रवाल, लालू मित्तल, अजीत मेहरोत्रा, ज्योति सेठ, हेमा अग्रवाल, डॉ. उमा जायसवाल, शिवाली पीटर, राजकुमार साहू, संत वर्मा, अभय गुप्ता, एसपी श्रीवास्तव और अनूप सिंह आदि के नाम की घोषणा नवगठित कमेटी के लिए की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।