अधिवेशन में गूंजेंगे रेलकर्मियों के मुद्दे
Prayagraj News - उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन रविवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित होगा। इसमें पुरानी पेंशन, भत्तों में बढ़ोतरी, ग्रुप डी कर्मचारियों की सुविधाएं, नई भर्ती और...

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन रविवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। संघ ने बताया कि अधिवेशन में पुरानी पेंशन बहाली, भत्तों में बढ़ोतरी, ग्रुप डी कर्मचारियों की सुविधाओं व प्रोन्नति, नई भर्ती, ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट के रिक्त पदों पर भर्ती समेत कर्मचारियों के उत्पीड़न जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा। हर तीन साल में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन का यह नौवां संस्करण है। कार्यक्रम संयोजक और भारतीय मजदूर संघ के संयुक्त महासचिव रूपम पांडेय ने बताया कि अधिवेशन में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद प्रवीण पटेल, महापौर गणेश केसरवानी समेत भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।