चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने संभाला दायित्व
Prayagraj News - चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने सोमवार को एसआरएन अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया। इस समारोह में गोपाल यादव को अध्यक्ष और राम मनोहर को मंत्री का पद ग्रहण कराया गया।...
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को एसआरएन अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। गोपाल यादव ने अध्यक्ष, राम मनोहर ने मंत्री व अन्य पदाधिकारियों में रामचंद्र, घनश्याम हलवाई, दिनेश पटेल, सुनील कुमार गुप्ता, मालती देवी, शिवपूजन, संतोष कुमार, इमरान अहमद, सुनीता देवी, शीला देवी, वीरेन्द्र कुमार पटेल ने दायित्व संभाला। मुख्य अतिथि एसआरएन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरबी कमल, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय सक्सेना, उप-प्राचार्य डॉ. मोहित जैन, उपाधीक्षक गौतम त्रिपाठी व बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, संचालन जिला अध्यक्ष राम मनोहर ने किया। निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यवाहक मंत्री रामचंद्र ने नए पदाधिकारियों को शुभकामना दी और कर्मचारियों के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सिकंदर लाल, सुनील कुमार, जफर हसन, अक्षय कुमार, सुरेश कुमार, बिंदु कुमार, निर्मल कुमार, बलराम त्रिपाठी, अनिल कुमार, संतोष कुमार, महेन्द्र कुमार, विकास कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।