Police Officer Injured in Dispute Between Two Parties in Tharwai Arrest Made थरवई थाने में चलाई ईंट, दरोगा का फटा सिर , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPolice Officer Injured in Dispute Between Two Parties in Tharwai Arrest Made

थरवई थाने में चलाई ईंट, दरोगा का फटा सिर

Prayagraj News - थरवई थाने में दो पक्षों के विवाद के दौरान दरोगा अमित चौबे का सिर फट गया। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। आरोप है कि प्रधान और उनके बेटे ने ईंट से हमला किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 10 April 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
थरवई थाने में चलाई ईंट, दरोगा का फटा सिर

फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। थरवई थाने में बुधवार देर रात दो पक्षों के विवाद में दरोगा अमित चौबे का सिर फट गया। लहूलुहान दरोगा का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस ने ईंट से हमला करने के आरोप में प्रधान और उसके बेटे को गुरुवार को जेल भेज दिया। हालांकि प्रधान के पक्ष में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर विपक्षी पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत कराया।

थरवई के दामोदरपुर उर्फ तिवारीपुर के प्रधान बालगोविंद त्रिपाठी की गांव के ही अधिवक्ता मनीष तिवारी से पुराना विवाद है। पुरानी खुन्नस में दोनों पक्षों के बीच बुधवार रात मारपीट हो गई। जिसके बाद अधिवक्ता अपने साथियों के साथ थरवई थाने एफआईआर दर्ज कराने पहुंच गए। उधर प्रधान बालगोविंद और उसका बेटा अंकित भी थाने पहुंच गए। थाने में अधिवक्ता को पहले से मौजूद देख ग्राम प्रधान आक्रोशित हो गया। बताया गया कि ग्राम प्रधान के बेटे अंकित ने पास ही पड़ी इंटरलॉकिंग ईंट को अधिवक्ता मनीष तिवारी को निशाना बनाकर चला दिया। ईंट अधिवक्ता की बजाए पास बैठे दरोगा अमित चौबे के सिर पर जा लगी। ईंट लगने से दरोगा अमित चौबे का सिर फट गया और खून बहने लगा।

दरोगा के घायल होते थाने में खलबली मच गई। घायल दरोगा की तहरीर पर ग्राम प्रधान बालगोविंद त्रिपाठी और अंकित त्रिपाठी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अरविंद गौतम ने बताया कि ईंट के हमले से उपनिरीक्षक अमित चौबे का सिर फट गया था। ग्राम प्रधान व उसके बेटे के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।