शहर पश्चिमी में नौ बीघा जमीन की अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
Prayagraj News - प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। पीपलगांव में कुछ लोगों ने चार और पांच बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। पीडीए की टीम...

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई की। पूरे दिन चली कार्रवाई में करोड़ों रुपये की नौ बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। पीपलगांव में ग्रीन वैली के पीछे मो. साद, राजीव नागर, मो. जिसान ने चार बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किया और प्लाटिंग कर ली थी। पीडीए के अफसरों को सूचना मिली तो नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद शुक्रवार को टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इसी क्षेत्र के करीब ही जेपी दुबे और किशन लाल ने पांच बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की थी। इस अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया गया है। अवैध कब्जा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी है। इस दौरान जोनल अधिकारी के साथ ही भवन निरीक्षक कुंवर आनंद सिंह, सुपरवाइजर व पीडीए का प्रवर्तन दल मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।